loading...
190 देश कोरोना के प्रकोप को झेल चुके लेकिन इन 9 देशो में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस, भगवान की कृपा ने बचाया?
आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कोरोनावायरस के कारण कौन से देश बच चुके हैं ?
पूरी दुनिया में देखा जाए तो कोरोना का प्रकोप देखने को मिला है लेकिन कई देश ऐसे हैं जो इससे बच गए हैं, कोरोनावायरस के मामले यहां पर कम ही देखने को मिला हैं।
उत्तर कोरिया के बारे में बता दे कि चीन और जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों का पड़ोसी देश है ,उत्तर कोरिया ने बताया कि उनके देश में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं हैं इन्होंने ऑफिशियल किया की 590 नागरिकों का टेस्ट किया गया जिसमें सारी रिपोर्ट नेगेटिव आयी लेकिन कई एक्सपर्ट ऐसे हैं जो इन आंकड़ों पर विश्वास नहीं कर रहे है इन्होने बताया की 200 जवानों में कोविड-19 की वजह से मौत हुई जिनमे जांच की संख्या भी बढ़ सकती हैं।
ताजिकिस्तान की बात करें तो यहां 9500000 लोगों की आबादी है, 31 मार्च तक के आंकड़े देखा जाए तो यहां पर पॉजिटिव का कोई भी मामला सामने नहीं आया हैं, इस देश की बात करें तो इसमें बाहर के लोगों को आने पर पाबंदी लगा रखी है औरअफगानिस्तान की सीमा को भी सील कर डाली हैं।
मालावी देश के बारे में बता दे कि यहां पर भी कोरोनावायरस का संकट देखने को मिला है, इस देश के बारे में बता दे कि यह ग्रेट रिफ्ट वैली और मलावी झील के लिए चर्चा में रहता है।
साउ टॉम और प्रिंसिपे देश के बारे में बता दे कि यहां दो लाख की आबादी है ,यह देश भी कोरोना के संक्रमण से बचा हुआ हैं, यहाँ पर भी बाहर के लोगो को आने पर पाबंधी लगाई गयी हैं।
इसके अलावा तुर्कमेनिस्तान, यमन ,लेसोथो, बुरुंडी, दक्षिण सूडान जैसे देश भी कोरोनावायरस से बचे हुए हैं, शयद भगवान की किस्मत इन देश पर रही हैं जिससे कोरोना का केस इनमे नहीं मिला हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद।
190 देश कोरोना के प्रकोप को झेल चुके लेकिन इन 9 देशो में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस, भगवान की कृपा ने बचाया?
Reviewed by Deepak saini
on
1:00 pm
Rating:

No comments: