loading...
इस युवा धुरंधर ने 167 गेंदों में ठोके 585 रन, 55 चौके और 52 छक्के उड़ाए, रचा इतिहास ?
आज के लेख में हम आपको ऐसे तूफानी क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं जिसने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजों से सबको चौंका दिया हैं ?
क्रिकेट दुनिया में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड आपने देखे होंगे आज हम आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं जिसने सबको चौंका दिया हैं।
सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक धुरंधर खिलाडी ने 585 रन बना दिया इस मैच के दौरान 167 गेंदों पर 52 छक्के और 55 चौके जड़े और कुल 585 रन ठोके हैं, इस खिलाड़ी का नाम स्वास्तिक चिकारा हैं।
चिकारा की बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण उनकी टीम ने 704 रन बनाए इसी के साथ ही जबरदस्त वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला ,यह रिकॉर्ड शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट गाजियाबाद के दीवान क्रिकेट ग्राउंड में बनाया गया और विपक्षी टीम एसीई क्रिकेट एकेडमी थी।
यह क्रिकेट क्लब के इतिहास की सबसे बड़ी पारी बन गई क्योकि इनके इस बल्लेबाजी के दम पर चिकारा की टीम ने 355 रनों से जीत हासिल करी इन्होंने साउथ अफ्रीका के शेन डेड्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2017 में 490 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद।
इस युवा धुरंधर ने 167 गेंदों में ठोके 585 रन, 55 चौके और 52 छक्के उड़ाए, रचा इतिहास ?
Reviewed by Deepak saini
on
10:00 am
Rating:

No comments: