loading...
आईपीएल 2018 : आईपीएल का धमाकेदार जोशीला एंथम वीडियो हुआ लांच, मचा डाला तगड़ा बवाल !!
आईपीएल के 11 वे सीजन के लिए एंथम वीडियो लांच हुआ जो इस दफा काफी जोशीला हैं, देखिए वीडियो ?
आईपीएल-11 की तैयारियां चालू हो गई क्योकि 7 अप्रैल को मुंबई और चेन्नई के बिच जबरदस्त मैच से इसका आगाज होगा इस मैच से पहले जबरदस्त सेरेमनी होगी जिसमे बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगेगा अब आईपीएल एंथम वीडियो भी लांच हो गया।
आईपीएल के इस एंथम का शीर्षक बेस्ट बनाम बेस्ट हैं जिसको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और लीग का प्रसारणकर्ता चैनल स्टार इंडिया ने मिलकर बनाया यह एंथम वीडियो काफी जोशीला हैं।
इस एंथम गाने को 5 प्रकार की भाषाओ हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़ और तेलुगू में लांच किया गया जो टीवी, रेडियो और डिजिटल माध्यम पर आईपीएल में सुनाई देगा, इस गाने पर डेन मेस(अफ्रीकन फिल्म निर्माता ), संगीतकार राजीव वी. भल्ला और गायक सिद्धार्थ बाररुर ने जबरदस्त काम किया।
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा, "आईपीएल में काफी रोमांच है जहां स्टेडियम खचाखच भरे रहते हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होती है, बेस्ट बनाम बेस्ट उस भावना को प्रदर्शित करता है जो इस खेल से जुड़ी हुई है।"
देखे एंथम वीडियो :-
Iss IPL ka yaaron kya kehna! ❤️#VIVOIPL with - @ChennaiIPL @DelhiDaredevils @lionsdenkxip @KKRiders @mipaltan @rajasthanroyals @RCBTweets @SunRisers pic.twitter.com/FeOmCMd1v0— IndianPremierLeague (@IPL) March 12, 2018
आईपीएल 2018 : आईपीएल का धमाकेदार जोशीला एंथम वीडियो हुआ लांच, मचा डाला तगड़ा बवाल !!
Reviewed by Deepak saini
on
10:16 am
Rating:

No comments: